9 ख़िताब के लिए 149 खिलाड़ी होंगे आमने-सामने

June 6, 2017

YoGems NCR Open Tennis Championship

Reference: http://www.khelratna.org/149-players-to-play-for-9-titles/

नोएडा, खेलरत्न, सं: time, 3:00 pm,
योजेम्स एनसीआर ओपन टेनिस चैंपियनशिप के 9 ख़िताब के लिए 149 खिलाड़ी आमने- सामने होंगे. दो दिवसीय प्रतियोगिता शनिवार शाम 4 बजे से शुरू होगी, पहली बार शहर में दूधिया रोशनी में टेनिस टूर्नामेंट खेला जाएगा. नोएडा स्टेडियम में खेले जानेवाली प्रतियोगिता में नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम के खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे.
प्रतियोगिता में शानदार मुकाबले होने की उम्मीद की जा रही है. वहीँ पहली बार डे नाइट मैच के रोमाँच का मजा भी खिलाड़ी लेंगे। अंडर 10 के लड़कों के वर्ग में शबद सिंह को पहली, अरमान सक्सेना को दूसरी और केशव वैद्य को तीसरी वरीयता दी गई है. लड़कियों के वर्ग में सताक्षी को पहली और आरना बत्ता को दूसरी वरीयता प्राप्त है. अंडर 12 के लड़कों के वर्ग में तुषार रौतेला को पहली, मृदुल अरोड़ा को दूसरी और अनध्य गोयल को तीसरी वरीयता मिली है. शताक्षी को पहली, बानिया को दूसरी और नफ़ीज़ा जफ़र को तीसरी वरीयता दी गई है. अंडर 14 में विजयन सहगल पहली वरीयता के खिलाड़ी हैं. दुसरी वरीयता प्रणय और यश को मिली है. लड़कियों के वर्ग में अनुष्का बेलवाल, पहली, मरयम सेराज दुसरी और पलक तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी होंगी. अंडर 16 में अवी शर्मा और अंडर 18 में शौर्य को पहली वरीयता दी गई है. चार आयु वर्ग में लड़के और लडकियां दोनों भाग ले रही हैं, जबकि अंडर 18 में सिर्फ लड़के भाग लेंगें. टूर्नामेंट के परिणाम www.yogems.com पर देखे जा सकेंगे . योजेम्स डॉटकॉम के सीईओ दमनीश कुमार ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में हम कई और गतिविधियां शुरू करेंगें, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सकेगा.
विभिन्न वर्गों में भाग लेनेवाले खिलाड़ी
अंडर 10 :
बॉयज -31
गर्ल्स -14
अंडर 12 :
बॉयज -32
गर्ल्स -14
अंडर 14 :
बॉयज -19
गर्ल्स -13
अंडर 16 :
बॉयज -14
गर्ल्स -06
अंडर 18 :
बॉयज -6

Related Post