9 स्वर्ण पदक के साथ रेयान स्कूल बना चैंपियन
April 27, 2017ग्रेटर नोएडा। रेयान इंटरनेशनल स्कूल ने तीसरी दिल्ली एनसीआर इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप जीत ली है। स्कूल ने 19 स्वर्ण पदक के साथ कुल 27 पदक जीते हैं।रेयान स्कूल की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने बताया कि दिल्ली दिलशाद गार्डन के डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को तीसरी दिल्ली एनसीआर इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2017 का आयोजन हुआ था, जिसमें 18 स्कूल के बच्चों ने भाग लिया था। रेयान स्कूल ने विभिन्न वर्ग में 19 स्वर्ण और आठ रजत पदक जीतकर प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। कक्षा छह की रागिनी ने छह स्वर्ण पदक, कक्षा दस की असरा ने तीन स्वर्ण पदक, कक्षा सात के सोरांश ने तीन स्वर्ण, कक्षा 11 की सृष्टि ने दो स्वर्ण, कक्षा चार के वैभास ने दो स्वर्ण पदक जीते है। वहीं कक्षा दस के कबीर, कक्षा सात के साकेत, पांच की कीर्ति ने एक-एक स्वर्ण पदक हासिल किया है। वहीं निशांक, असरा, सोरांश, कीर्ति, कबीर को रजत पदक मिला है