5 एथलीट का दल जाएगा हैदराबाद

April 8, 2017

National Yuth Athletics

Reference: http://www.jagran.com/haryana/gurgaon-15816189.html

गुरुग्राम: हैदराबाद में 21 से 23 अप्रैल तक खेली जाने वाली 14वीं नेशनल यूथ एथलेटिक नेशनल प्रतियोगिता के लिए हरियाणा से 65 खिलाड़ियों का दल खेलने जाएगा जिसमें 42 लड़के व 23 लड़कियां शामिल हैं।

हरियाणा एथलेटिक एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार मिटान ने बताया कि खिलाड़ियों का चयन करने के लिए 2 अप्रैल को सोनीपत में ट्रायल का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में 22 अलग-अलग इवेंट हैं जिसमें लड़के व लड़कियां दोनों ही शामिल होंगे और दो-तीन इवेंट ऐसे हैं जिसमें अकेले लड़के या लड़कियां ही शामिल होंगी।

———-

हरियाणा टीम में शामिल लड़के:

100 मीटर रेस में राहुल व राहुल ¨सह चौहान शामिल हैं। 100 व 200 मीटर रेस में मनू व 200 में आशीष, अक्षय और 400 मीटर रेस विक्रांत, मोहित, मनीष में शामिल हैं। 800 मीटर रेस में हरप्रीत, कुशाल, यशपाल और 1500 मीटर रेस में अभय व शीशपाल शामिल हैं। 3 हजार मीटर रेस में विकास व सोनू शामिल हैं। 110 बाधा दौड़ में प्रवीण, ललीता कुमार और 400 मीटर में अंकुश को शामिल किया गया। 2 हजार मीटर स्टीपलचे•ा इवेंट में विस्की गोस्वामी, अंकित देशवाल और हाइजंप में गुरजीत ¨सह, मनदीप नैन, रवि कुमार और लांग लंप में अनिल व सुनिल और ट्रिपल जंप जतिन व र¨वद्र को शामिल किया गया। पोल वाल्ट में मोहित,प्रशांत, शाटपुट में दीपेंद्र व सत्यवान,मोहित और डिस्कस थ्रो इवेंट में अभय गुप्ता, साहिल, सौरभ और हैमर थ्रो में नीतिन, अंकित और भाला फेंक में आशीष, प्रदीप और 10 हजार मीटर वाक में संजय कुमार, मनीष और डिकैथलान मोहित व साहिल शामिल है।

————–

लड़कियां:

¨पकी 100 व 200 मीटर रेस और ज्योत्सना 100 मीटर व लांग जंप, नैनसी 200 व 400 मीटर रेस में शामिल है। सरीता 400,पूजा 800,मधू व अंकित कौर 1500 व मंजू रानी, रुकेश 3 हजार मीटर, किरन 2 हजार मीटर स्टीपलचे•ा, रूबीना व कोमल हाईजंप, सोनिका लांग जंप, हेप्टाथलान और काजल लांग जंप, ज्योति पोल वाल्ट,योगिता शाटपुट, पूजा शाटपुट व डिस्कस थ्रो, अनू डिस्कस थ्रो व ऐश्वर्या हैमर थ्रो, अनवर भाला फेंक, गीता भाला फेंक व हेप्टाथलान, स्नेहा व मनीषा 5 हजार मीटर वाक इवेंट में शामिल हैं।

– See more at: http://www.jagran.com/haryana/gurgaon-15816189.html#sthash.9C7YnY1i.dpuf

Related Post