28 जुलाई को होगा अंडर-16 फुटबॉल टीम का ट्रायल
July 28, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/under-16-football-trail-will-held-on-28th-july-at-aster-school/
प्रदेश की अंडर-16 फुटबॉल टीम में चयन के लिए पहला ट्रायल 28 जुलाई को ग्रेटर नोएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल में होगा। तीन बजे से होने वाले इस ट्रायल में जिले के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। यहां से चयन के बाद खिलाड़ियों को आखिरी ट्रायल के लिए बरेली भेजा जाएगा। जहां प्रदेश के संभावित खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
ट्रायल का आयोजन शुक्रवार 3 बजे से किया जाएगा। ट्रायल में भाग लेने के लिए जन्म प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी और मूल प्रमाण सहित दो फोटो लाने होंगे। एक जनवरी 2003 से 31 दिसंबर 2004 के बीच जन्में खिलाड़ी ही ट्रायल में भाग ले पाएंगे। इस ट्रायल के बाद बरेली में 1-2 अगस्त को पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों का ट्रायल होगा। यहां चयनित खिलाड़ियों को अभ्यास शिविर में शामिल किया जाएगा। अभ्यास शिविर के बाद प्रदेश की टीम चुनी जाएगी। जिला फुटबॉल संघ के महासचिव वाजिद अली ने बताया कि प्रदेश की अंडर-16 टीम पंजाब के होशियारपुर में होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी।