21 स्कूलों के 330 स्केटरों ने दिखाया दम
December 22, 2017, Noida
Reference: http://www.khelratna.org/330-skaters-participated-in-inter-school-skating-champ/
अंतर स्कूल स्केटिंग प्रतियोगिता में 21 स्कूलों के 330 स्केटरों ने विभिन्न वर्गों में प्रतिभा दिखाई। ग्रेटर नोएडा के प्रज्ञान स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में क्वाड्स, एडजेस्टबल और इनलाइन की स्पर्धाएं खेली गईं। सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता को लेकर नन्हें स्केटरों में खास उत्साह दिखा।
प्रतियोगिता में अंडर 6, 8, 10, 12 और 14 के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रज्ञान स्कूल के विश्व प्रताप सिंह ने इनलाइन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लक्ष्य दशवानी क्वाड्स में अव्वल रहे। डीपीएस ग्रेटर नोएडा की अदिति बंसल ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मनीषा बंसल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रज्ञान स्कूल की प्रिंसिपल रुचिका शर्मा ने खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। मौजूद लोगों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।