15 राज्यों के स्केटरों को मात देकर प्राची ने जीता सोने का तमगा

May 31, 2017

All India Roller Skating Championship

Reference: http://www.khelratna.org/prachi-wins-gold-to-defeat-15-states-skaters-in-all-india-skating-champiuonship/

नोएडा, खेलरत्न, सं:

-पुड्डुचेरी में 29 मई को समाप्त हुई आल इंडिया रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में स्वर्णिम सफलता मिली

नोएडा स्टेडियम में स्केटिंग की बारीकियां सीख रहीं प्राची सिंह ने आल इंडिया रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में शानदार सफलता हासिल की. 29 मई को पुड्डुचेरी में समाप्त हुई प्रतियोगिता में इस नन्ही स्केटर ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता. प्रतियोगिता में 15 राज्यों के स्केटरों ने भाग लिया.
डीएवी की छठी कक्षा की इस छात्रा ने सब जूनियर वर्ग में उम्दा प्रदर्शन करते हुए 3000 मीटर के रोड एलिमिनेशन स्पर्धा का स्वर्ण अपने नाम किया. शहर की इस प्रतिभान स्केटर ने 500 मीटर रिंक रेस में भी अच्छा प्रदर्शन किया. इस स्पर्धा में उन्होंने रजत पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया.
यह प्रतियोगिता रोलर स्केटिंग फेडरेशन से मान्यता प्राप्त थी इसलिए इस जीत को बड़ी उपलब्धी मणी जा रही है. प्राची के प्रशिक्षक राजेश शैली ने बताया कि प्राची ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए हमें गौरवान्वित किया है.

Related Post