हॉकी प्रतियोगिता में जेकेजी ने लहराया जीत का परचम

December 6, 2017, Delhi

HockeyHockey

Reference: https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-jkg-wins-hockey-win-in-hockey-competition-1680942.html

गाजियाबाद। दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में आयोजित छठीं ऑल इंडिया दौलत राम वर्मा मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट में जेकेजी विजय नगर ने केंद्रीय विद्यालय दिल्ली को हराकर खिताबी मुकाबला जीता। विजेता खिलाड़ियों को मंगलवार को सम्मानित किया गया। सात दिवसीय इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व हॉकी कप्तान पद्मश्री अजित पाल सिंह ने रामी देवी मेमोरियल ट्राफी प्रदान की। हॉकी टूर्नामेंट में दिल्ली एनसीआर स्कूलों की लगभग 20 टीमों ने प्रतिभाग किया था।

खिलाड़ी गोविंद बिष्ट को प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एवं हर्ष कुमार को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ रक्षात्मक खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर स्कूल के निर्देशक (प्रशासनिक) करुण गौड़ एवं प्रधानाचार्या अंजू गौड, ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमालगाजियाबाद। चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।

वार्षिकोत्सव का शुभारंभ सामूहिक स्वागत गीत से हुआ। इसके बाद भारतम-एक जागृति, गंगा- अवतरण, नमामि-ब्रहमपुत्र, यह धरती-यह अंबर, कोली नृत्य, बरसो रे मेघा, प्रदूषित गंगा, पानी को तरसे, जल न जाए जल, आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर आइपीएस पुष्पेंद्र कुमार, आईआईपीए की एसोसिएट प्रोफेसर चारू मल्होत्रा, विद्यालय के संस्थापक निदेशक पीएस राणा एवं प्रधानाचार्या कमलेश राणा मौजूद रहे।

School: J.K.G. Sr. Sec. School

Related Post