हाना ने जीता स्वर्ण पदक

October 3, 2017

State level swimming competition

Reference: http://www.jagran.com/haryana/gurgaon-sports-16798431.html

संवाददाता, गुरुग्राम: झज्जर जिले की तहसील बहादुरगढ़ में खेली जा रही राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में जिला के तैराकों का पदक जीतना जारी है। बहादुरगढ़ में 34वीं सब जूनियर व 44 जूनियर और 51 सीनियर वर्ग की राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता खेली जा रही है, जिसमें लड़के व लड़कियां दोनों वर्ग में भाग ले रहे हें।

सोमवार को गुरुग्राम की हाना मल्होत्रा ने स्वर्ण पदक जीता। हाना ने 400 मीटर फ्री स्टाइल इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया।

शहर की स्टार तैराक जूनियर वर्ग में भाग ले रही थी और प्रदेश भर के तैराकों के साथ मुकाबले में स्वर्ण पदक हासिल कर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयन पक्का कर लिया। हाना जूनियर वर्ग के बाद मंगलवार को सीनियर वर्ग में भाग लेगी।

Related Post