हर्ष और सुमित ने थाईलैंड में झटका स्वर्ण

May 22, 2017

The First Intermar Taekwondo Championship

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-16066782.html

जासं, नोएडा  : थाईलैंड में चल रही द फ‌र्स्ट इंपरर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना लोहा मनवाया है। रविवार को खेले गए मुकाबले में हर्ष गुप्ता और सुमित मुकेश ने अपनी कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। हर्ष गुप्ता ने थाईलैंड के खिलाड़ी को 13-9 से हराकर जीत हासिल की। तो वहीं सुमित मुकेश ने एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाड़ी को 11-5 से हराकर पदक पर कब्जा जमाया। इसके अलावा जिले के चार खिलाड़ी अपनी-अपनी कैटेगरी में फाइनल में भी पहुंच गए हैं। इसमें तनिष्क शर्मा, यश आवना, मुरली साह और सुमित चक्रवर्ती शामिल हैं। टीम के कोच सुमित चक्रवर्ती ने बताया कि चैंपियनशिप के लिए हमने कड़ी मेहनत की थी और तकनीक पर ध्यान दिया था। इसी का फायदा प्रतियोगिता में हमें मिल रहा है। उम्मीद है कि सोमवार को फाइनल में भी हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Related Post