हरियाणा बना जूनियर बॉ¨क्सग चैंपियन

July 18, 2017

Junior Boxing Championship

Reference: http://www.jagran.com/haryana/gurgaon-16386553.html

गुवाहाटी (असम) में खेली गई प्रथम जूनियर लड़कों की बॉ¨क्सग चैंपियनशिप का सोमवार को समापन हो गया। 12 से 17 जुलाई तक खेली गई चैंपियनशिप में हरियाणा के बॉक्सरों ने 6 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक समेत चैंपियन ट्राफी हासिल की। हरियाणा बॉ¨क्सग एसोसिएशन के महासचिव राकेश ठाकरान ने बताया कि प्रदेश के 6 बॉक्सर फाइनल में पहुंचे थे और सभी स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे। प्रदेश को पहला स्वर्ण पदक हरियाणा के सिद्धार्थ मलिक ने 46-48 किलोग्राम में सर्विसिज के बॉक्सर अनिल को हराकर दिलाया।

दूसरा स्वर्ण पदक 57 किलो में हरियाणा के अंकित ने महाराष्ट्र के आकाश को हरा कर दिलाया और तीसरा स्वर्ण पदक 60 किलो में हरियाणा के अक्षय ने सर्विसिज के रजत को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। चौथा स्वर्ण पदक 70 किलोग्राम में हरियाणा के पन्नू ने चंडीगढ़ के अमन को हराकर, पांचवां स्वर्ण पदक 75 किलोग्राम में हरियाणा के विनीत ने दिल्ली के शिवम को हराकर और छठा स्वर्ण पदक 80 किलोग्राम में हरियाणा के मोहित ने राजस्थान के लक्ष्य को हराकर हासिल किया। वहीं अमन ने 46 किलो और ललीत ने 50 में व युवराज 52 में ने कांस्य पदक जीते। हरियाणा टीम के कोच संदीप लखी ने बताया कि चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर सर्विसिज की टीम एवं तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र की टीम रही।

Related Post