हरियाणा ने चार स्वर्ण सहित सोलह पदक जीते

June 13, 2017

Reference: http://www.jagran.com/haryana/gurgaon-16187986.html

15वां फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप का समापन सोमवार को लखनऊ में हो गया। हरियाणा के खिलाड़ी 4 स्वर्ण व 8 रजत और 4 कांस्य पदक सहित 16 पदक जीतने में कामयाब रहे। चैंपियनशिप में यूपी चैंपियन रहा है और पंजाब टीम द्वितीय रही।

टीम के कोच अनुप खरब ने बताया कि सोमवार को चैंपियनशिप के अंतिम दिन हरियाणा के खाते में 3 स्वर्ण व 1 रजत पदक सहित चार पदक आए। हैमर थ्रो इवेंट में भतेरी ने 47.32 मीटर दूरी पर फेंक कर स्वर्ण हासिल किया। 200 मीटर दौड़ में र¨वद्र ने 21:62 सेकंड में स्वर्ण पदक और 800 मीटर रेस में 1.54 मिनट समय लेकर रजत पदक जीतने में कामयाब रहे। 4 गुणा 400 रिले रेस में आशीष, प्रवीन, गौरव, रोहित की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। टीम के मैनेजर सत्यवीर ने बताया कि इस चैंपियनशिप में 10 हजार मीटर वाक में सुनील ने रजत व 400 मीटर रेस में र¨वद्र ने रजत, गौरव ने कांस्य पदक हासिल किया। डिस्कस थ्रो में एकता ने रजत, हाई जंप इवेंट में रुबीना ने रजत, रेखा ने कांस्य और राहुल, हिसार के बलजीत, हिसार के राहुल व पंचकूला के नुजरत अली की टीम ने 100 गुणा 4 रिले रेस में कांस्य, लांग जंप सचिन ने रजत, 100 मीटर रेस में नुजरत ने स्वर्ण, 5 मीटर हजार दौड़ में गुरप्रीत ने रजत और शाटपुट में आशीष भालोटिया ने कांस्य, मोनिका ने भाला फेंक इवेंट कांस्य पदक जीता। हरियाणा एथलेटिक एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार मिटान ने कहा कि चैंपियनशिप में हरियाणा से 70 खिलाड़ियों का दल भाग ले रहा था। जिसमें 50 लड़के व 20 लड़कियां शामिल थे।

बेस्ट खिलाड़ी :::

झारखंड की लांग जंप खिलाड़ी प्रियंका और दिल्ली के हाई जंप खिलाड़ी तेजश्वीन को बेस्ट खिलाड़ी का खिताब मिला।

Related Post