स्वास्तिक ने तोड़ा एकदिनी क्रिकेट में रनों का रिकार्ड
May 24, 2017
Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-16077578.html
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : एकदिनी क्रिकेट में आरसीवी क्रिकेट एकेडमी के सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने मंगलवार को जो करिश्मा किया, उसके बारे में क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज सोच भी नहीं सकते हैं। सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज एकदिनी मुकाबले में दोहरा शतक लगाकर विश्व भर में छा गए लेकिन स्वास्तिक ने इनसे आगे बढ़कर 40-40 ओवर के मैच में तिहरा शतक जड़ डाला। स्वास्तिक की विस्फोटक पारी के चलते आरसीवी ने आरपी पानीपत की टीम को 252 रन से मात दी।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आरसीवी क्रिकेट एकेडमी ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। इसके बाद दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे और स्वास्तिक अपनी लय में चौके और छक्के जड़ते रहे। स्वास्तिक ने 138 गेंद में 48 चौके और 22 छक्कों की मदद से 356 रन जड़ दिए। उनकी टीम ने 452 रन बनाए। जवाब में आरपी पानीपत 37.2 ओवर में 200 रन पर ढेर हो गई। गेंदबाजी करते हुए स्वास्तिक ने दो विकेट भी चटकाए। करिश्माई स्वास्तिक को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।