स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान मोहित लोहिया का गांव में स्वागत
August 4, 2017Reference: http://www.jagran.com/haryana/gurgaon-16483433.html
श्रीलंका में 27 से 30 जुलाई के बीच हुई स्टूडेंट ओलंपिक एशियन कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के पहलवान को पटखनी देने देकर स्वर्ण पदक जीतने वाले मोहित लोहिया का गांव तिगरा में वापस लौटने पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। कोच संजय कुमार ने बताया कि मोहित 74 किलोग्राम वर्ग में भाग ले रहे थे और उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका के पहलवान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
प्रतियोगिता में 37 देशों के पहलवान शामिल हुए थे। मोहित लोहिया गांव तिगरा के शीशपाल अखाड़े के पहलवान हैं और गांव घिटोरनी का रहने वाला है। स्वागत के मौके पर मदनपाल, खुशीराम, रामलाल पहलवान, सुमेर ठाकरान, सुनील, नवीन, अजीत, महिपाल, नर¨सह, हंशू पहलवान, पप्पू पहलवान, महेंद्र, संदीप, राकेश, प्रकाश, कुश्ती कोच जय भगवान व बड़ी संख्या में गांव वाले उपस्थित थे।