स्वर्ण पदक जीतकर लौटी कबड्डी टीम का स्वागत

May 25, 2017

National Kabaddi Championship

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-16082170.html

संवाद सहयोगी, दादरी : हरदोई में आयोजित नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर बील अकबरपुर गांव लौटने पर बुधवार को ग्रामीणों ने विजेता टीम का स्वागत किया। कबड्डी टीम के कप्तान प्रदीप भाटी ने बताया कि 19 मई से 21 मई तक हरदोई जिले में नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित हुआ था। इस टूर्नामेंट में नौ टीमों ने हिस्सा लिया था। बील अकबरपुर गांव की टीम ने टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। अब बील अकबरपुर गांव की टीम 13 जून को नेपाल में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल कबड्डी टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। ग्रामीणों ने विजेता टीम के खिलाड़ियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। ग्रामीणों का कहना है कि खिलाड़ियों ने नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट में स्वर्ण जीतकर गांव का ही नहीं, जिले का नाम रोशन किया है। जीत का श्रेय कप्तान प्रदीप भाटी ने टीम के कोच सुंदर भाटी व बाबा नौरंग को जाता है।

Related Post