स्टेप बाई स्टेप ने दर्ज की जीत

April 18, 2017

YoGems Inter-School U-14 Cricket League

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-15872659.html

जासं, नोएडा : सेक्टर-122 में चल रहे यो-जेम्स अंडर-14 इंटर स्कूल क्रिकेट लीग में सोमवार को स्टेप बाई स्टेप स्कूल, नोएडा और उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। इस मैच में स्टेप बाई स्टेप की टीम ने नौ विकेट से जीत दर्ज की।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड पब्लिक स्कूल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 121 रन बनाए। शोभित नेगी ने 15 गेंद पर 26 रन और रोहन भट्ट ने 23 गेंद पर 24 रनों की पारी खेली। स्टेप बाई स्टेप के शिशिर सेठिया और अमीन खान ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टेप बाई स्टेप ने अच्छी शुरुआत की और 15वें ओवर में एक विकेट खोकर मैच अपने नाम किया। टीम की तरफ से उदय जैन ने 67 रन बनाए और शीर्ष स्कोरर रहे। उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

Related Post