स्टेडियम के 9 स्केटर राष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता में दिखाएंगे दम
January 25, 2018
Reference: http://www.khelratna.org/9-skater-will-participates-in-national-skating-championship/
राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में नोएडा स्टेडियम के 9 स्केटर पदक के लिए दमखम दिखाएंगे। चेन्नई में 27 जनवरी से प्रतियोगिता शुरू होगी। इसमें देशभर के खिलाड़ी भाग लेंगे। शहर के सभी स्केटर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
स्लालम में शिवांश और संचित प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। आर्टिस्टिक में हर्षिता पदक के लिए प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों से भिड़ेंगी। स्पीड की स्पर्धाओं में प्राची, आरना, अर्षिता, ग्रंथ मनचंदा, ईशिता मनचंदा और आदिश भाग लेंगे। इस बार से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं तीन कैटेगरी में होंगी। इसमें अंडर-12, अंडर 16 और इससे ऊपर का आयुवर्ग होगा। शहर के खिलाड़ी तीनों वर्गों में भाग लेंगे। सबसे अधिक सब जूनियर वर्ग की विभिन्न स्पर्धाओं में स्केटर भाग लेंगे। पहले भी नोएडा स्टेडियम के स्केटर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं। इस प्रतियोगिता में इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
नोएडा स्केटिंग रिंक के प्रशिक्षक राजेश शैली ने बताया कि हमारे स्केटर लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हम पदक जरुर जीतेंगे। इसके लिए खिलाड़ियों ने विशेष अभ्यास भी किया है। इसका लाभ प्रतियोगिता में स्केटरों को मिलेगा। शहर के कई ऐसे स्केटर हैं जो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी भाग ले चुके हैं।