स्केटिंग में सेंट जोंस बना चैम्पियन
May 24, 2017
Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-16071938.html
सेंट जोंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने स्केटिंग चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। तीन दिवसीय रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन सोफिया गर्ल्स स्कूल में किया गया, जिसमें अनमोल चंद्रा ने तीन स्वर्ण पदक, उत्सव पटेल और प्रिंस गौतम ने एक-एक स्वर्ण पदक, अनुज कुमार ने और विशाल थापा ने दो-दो रजत पदक, लक्ष्य राना और अनुराग ने दो दो कांस्य पदक प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया। प्रधानाचार्या चंद्रलेखा जैन ने सभी विजेताओं और कोच करन गुप्ता को उनके प्रयास के लिए बधाई दी।