स्केटिंग में प्राची को मिला स्वर्ण

May 27, 2017

All India Roller Skating Championship

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-16096207.html

जासं, नोएडा : नोएडा स्टेडियम से जुड़ी खिलाड़ी व डीएवी स्कूल की छात्रा प्राची सिंह ने पांडिचेरी में खेली गई आल इंडिया रोलर स्पो‌र्ट्स चैंपियनशिप में गोल्ड पर निशाना साधा है। 3000 मीटर रोड एलिमिनेशन ईवेंट में उन्होंने यह गौरव हासिल किया है। यह प्रतियोगिता पांडिचेरी रोलर स्केटिंग एसोसिएशन व रोलर स्केटिंग फेडरेशन आफ इंडिया के सहयोग से आयोजित की गई। शनिवार को वह 500 व एक हजार मीटर रोड एलिमिनेशन ईवेंट में खेलेंगी।

Related Post