स्केटिंग में जीते 15 पदक
June 8, 2017Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-16161614.html
जागरण संवाददाता, इंदिरापुरम :- इंदिरापुरम शक्तिखंड-2 की वैभव स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने इंटर स्कूल स्केटिंग चैंपियनशिप 2017 में अपना जलवा दिखाया है। एकेडमी के खिलाड़ियों ने अलग-अलग वर्ग में करीब 15 मेडल झटके हैं। चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने पर एकेडमी की ओर से सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
स्केटिंग कोच वीशू मारवाह ने बताया कि स्प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल गाजियाबाद में यह चैंपियनशिप कराई गई थी। जिसमें 17 स्कूलों के करीब 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अंडर-8 वर्ग में आर्यन, धैर्य, रूहीन, धवल ने स्वर्ण पदक झटका। जबकि नेहल ¨सह और गौरव ने अपने प्रतिद्वंदी को शिकस्त देकर कांस्य पदक झटका है। अंडर-6 वर्ग में रिद्दी ने स्वर्ण मेडल पर कब्जा किया है। वहीं अदीप ने कांस्य मेडल पर कब्जा जमाया। इसके अलावा अंडर-10 में अर्नव व कीर्ति ने गोल्ड जबकि विधिशा ने शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक पाया। कोच ने बताया कि अंडर-12 में सौरांगी आनंद ने स्वर्ण जीता है। वहीं अंडर-14 में पार्थ त्यागी ने भी स्वर्ण मेडल पर कब्जा किया है। कोच ने बताया कि वैभव स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से यह चैंपियनशिप कराई गई।