स्केटिंग प्रतियोगिता में नन्हे स्केटरों ने जीते पदक

July 1, 2017

YoGems Roller Skating Championship

Reference: http://www.khelratna.org/sub-junior-skaters-clinch-medal-in-yogems-skating-championship/

योजेम्स रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में शुक्रवार को नन्हे स्केटरों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. सेक्टर-38ए में स्थित डेकाथलॉन में आयोजित जिला स्केटिंग प्रतियोगिता के कई वर्गों में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया. प्रतियोगिता में 4 वर्ष की उम्र के स्केटरों ने भी भाग लिया. नन्हे पैरों में घूमते पहिये को देखकर दर्शक खूब रोमांचित हुए. जिला रोलर स्केटिंग संघ की देखरेख में प्रतियोगिता समाप्त हुई. प्रतियोगिता का आयोजन दूधिया रोशनी में किया गया. इसमें विभिन्न आयुवर्ग के 170 स्केटर्स ने भाग लिया.

परिणाम : पहले तीन स्थान पर रहने वाले स्केटर :
आयुवर्ग 4-6,
एडजेस्टबल : श्रद्धा गोयल, अवि वर्मा, एरासेलि गुप्ता
क्वाड्स : भाव्या तिवारी, लीना गोयल, दीशान
इनलाइन : अनन्ता, निशा, रिया
लड़कों का वर्ग :
अरनव शाह, राशि जैन, रुद्र
8-6 आयुवर्ग :
एडजेस्टबल : अवनी सैनी, यशस्वी, अक्षरा
इनलाइन : उन्नति, तशाना, दानिया
लड़कों का वर्ग :
एडजेस्टबल : तुषार, अरबदाह, गर्व भाटी
क्वाड्स : अयान, मृणांक, अंगद
इनलाइन : अशुंम गुप्ता, पार्थ, अयान

8-10 आयु वर्ग :
एडजेस्टेबल : रिया, आकांक्षा, गौरवी
क्वाड्स : तनिष्टि, धनी, डेन अरोड़ा

लड़कों का आयुवर्ग :
एडजेस्टबल : शौर्य पंत, प्रतिभू, गुरंग,
क्वाड्स : एसएस रक्षण, अथर्व, अक्षर
इनलाइन : श्रीमान अग्रवाल, अरबदेव, श्रेयांश,

10-12, आयुवर्ग :
लड़कियों का वर्ग :
एडजेस्टबल : अयाया, एंजल, रिद्धि
इनालाइन : वसुधा, आद्या, वेदिका
क्वाड्स : निशा, अक्षरा, नेहल
लड़कों का वर्ग :
दक्षिण जैन, अंकुल, प्रणव, कार्तिक, आयूष, निश्चय

Related Post