स्केटिंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
June 12, 2017
Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-16177374.html
नोएडा स्टेडियम में शनिवार को सातवें नोएडा ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप की शुरुआत हुई। जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में पहले दिन खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्ग में अपना दमखम दिखाया। इनलाइन ब्वॉयज 300 मीटर कैटेगरी में 4-6 वर्ष आयु वर्ग में अर्णव ने बाजी मारी। 6-8 वर्ष आयु वर्ग में अवि सैनी, 8-10 वर्ष आयु वर्ग में परम, 10-12 वर्ष आयु वर्ग में अनीश राज, 12-14 वर्ष आयु वर्ग में श्रेय और 14 वर्ष से उपर के आयु वर्ग में कुणाल पहले स्थान पर रहे। इनलाइन गर्ल्स 300 मीटर कैटेगरी में 4-6 वर्ष आयु वर्ग में रिया, 6-8 वर्ष आयु वर्ग में अक्षिता सिन्हा, 8-10 वर्ष आयु वर्ग में दृष्टि, 10-12 वर्ष आयु वर्ग में प्राची सिंह और 12-14 वर्ष आयु वर्ग में रिद्धि श्रीवास्तव विजेता बनी। इसी तरह क्वाड्स ब्वॉयज 300 मीटर कैटेगरी में 4-6 वर्ष आयु वर्ग में सहिष्णु, 6-8 वर्ष आयु वर्ग में दिवित, 8-10 वर्ष आयु वर्ग में अमेय सिंह, 10-12 वर्ष आयु वर्ग में गुरुदेव, 12-14 वर्ष आयु वर्ग में कृष और 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में रोहित ने बाजी मारी। क्वाड्स गर्ल्स 300 मीटर कैटेगरी में 6-8 वर्ष आयु वर्ग में खनक, 8-10 वर्ष आयु वर्ग में प्राची, 10-12 वर्ष आयु वर्ग में रज्जा फातिमा और 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में इशिता ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया। एडजेस्टेबल ब्वॉयज 300 मीटर कैटेगरी में चार वर्ष से कम आयु वर्ग में विवान, 4-6 वर्ष आयु वर्ग में अर्जुन राणा, 6-8 वर्ष आयु वर्ग में शिवाजी, 8-10 वर्ष आयु वर्ग में आर्यन, 10-12 वर्ष आयु वर्ग में आर्यन, 12-14 वर्ष आयु वर्ग में हर्षित और 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में ऋषभ विजेता बने। एडजेस्टेबल गर्ल्स 300 मीटर कैटेगरी में चार वर्ष से कम आयु वर्ग में धु्रविका, 4-6 वर्ष आयु वर्ग में श्रद्धा, 6-8 वर्ष आयु वर्ग में सुहानी, 8-10 वर्ष आयु वर्ग में अर्चना, 10-12 वर्ष आयु वर्ग में रैना और 12-14 वर्ष आयु वर्ग में अंजली ने बाजी मारी। रविवार को इनलाइन और क्वाड्स कैटेगरी में 500 मीटर के मुकाबले होंगे। चैंपियनशिप के दौरान प्राधिकरण परियोजना अभियंता एससी मिश्रा, डीएस राठौर और जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शैली समेत अन्य लोग मौजूद थे।