स्केटिंग चैंपियनशिप में ग्रेनो के खिलाड़ी लहराएंगे परचम
December 5, 2017 Skating

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : जिले के खिलाड़ी स्केटिंग में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम के खिलाड़ी भी पीछे नहीं हैं। सात दिसंबर को नोएडा में प्रस्तावित इंटर स्कूल चैंपियनशिप में स्टेडियम में संचालित चरण सिंह स्केटिंग एकेडमी के चौदह खिलाड़ी शामिल होंगे। कोच चरण सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने नोएडा में एक से तीन दिसंबर को खेले गए चैंपियनशिप में भी दर्जनों पदक जीतने में सफल रहे थे। इंटर स्कूल स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ी सार्थक अग्रवाल, यश, हर्षित ठाकुर, कुशाग्र अग्निहोत्री, प्रखर अग्निहोत्री, प्रतीक बंसल, प्रिंस सिहाग, तेजस्व गुप्ता, उदिति बंसल, कोमल, काजल सिहाग, शाश्वत उपाध्याय, सूर्याश किशोर, यादवी मिश्रा का चयन किया गया है।