स्के¨टग में जीते 19 मेडल

July 12, 2017

ग्रेटर नोएडा : जिले के स्के¨टग खिलाड़ियों ने गाजियाबाद में हुई प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने सात गोल्ड मेडल के साथ 19 पदक जीते हैं। जीत के साथ वापसी करने पर खिलाड़ियों को शहर में स्वागत किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन गाजियाबाद के छबीलदास स्कूल में किया गया था। इसमें जिले के 25 खिलाड़ियों ने गौतमबुद्ध नगर रोलर स्के¨टग स्पो‌र्ट्स संघ के महासचिव रजनीकांत ठाकुर के नेतृत्व में हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में एनसीआर के विभिन्न स्कूलों के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इसमें जिले की टीम ने 7 गोल्ड , 7 सिल्वर , 5 ब्रांज मेडल जीते। पदक जीतने वालों में मि¨लद शर्मा, धर्मेन्द्र, आकाश रावल , चरण ¨सह, अनुज भाटी, आकाश बंसल, ¨प्रस चौधरी, ऊबेर खान, भव्या तोमर, कृतिका चौधरी सहित अन्य खिलाड़ी शामिल हैं।

Related Post