स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग ने 5 विकेट से जीता मैच

September 13, 2017

School of Engineering won by 5 wickets

Reference: http://www.khelratna.org/school-of-engineering-win-with-5-wicket/

संगठन 2017 के अंतर्गत सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग ने इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजी एंड अप्लाइट साइंसेस को 5 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अप्लाइट साइंसेस की टीम ने महज 49 रन ही बनाए। जिसे इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट ने आसानी से प्राप्त कर लिया।

इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजी एंड अप्लाइट साइंसेस की ओर से स्मृति ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। सांची ने 10 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। इंजीनियरिंग कॉलेज की सौम्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। दीक्षा ने 2 विकेट लिए। एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग ने लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया। टीम की ओर से रिया ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों पर 24 रन ठोके। प्रतिद्वंदी टीम की अक्षिता ने दो विकेट झटके। रस्साकशी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने 2-0 से जीत दर्ज कर सेमिफाइनल तक का सफर तय किया। दूसरे मैच में आरआईसीएस ने 2-0 से जीत दर्ज की।

Related Post