सौरभ और करण की उम्दा खेल की बदौलत दिल्ली एकादश ने विद्या जैन को हराया

February 3, 2018, Delhi

CricketDelhi XI defeated Vidya Jain

Reference: http://www.khelratna.org/delhi-11-beat-vidya-academy-by-82-runs/

अंडर-19 आनया स्पोर्ट्स चैंपियनशिप क्रिकेट में शुक्रवार को सौरभ राठी और करण शर्मा के हरफनमौला प्रदर्शन से दिल्ली एकादश एकेडमी ने विद्या जैन एकेडमी पर एकतरफा जीत हासिल की। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में खेले गए मुकाबले में सौरभ राठी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस मुकाबले में दिल्ली एकादश ने विद्या जैन एकेडमी को 82 रनों से करारी शिकस्त दी।

दिल्ली एकादश के करण शर्मा ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। वहीं सौरभ राठी ने शानदार अर्धशतकीय पारी के साथ ही विकेट के पीछे 7 बल्लेबाजों का शिकार किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली एकादश एकेडमी ने करण शर्मा के 3 छक्के और 11 चौकों की मदद से 126 ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली। वहीं सौरभ राठी ने 56 रनों की अच्छी पारी खेली। दिल्ली एकादश एकेडमी ने 214 रन बनाए। विद्या जैन एकेडमी के आयूष और जतिन ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विद्या जैन एकेडमी 132 रन ही बना सकी। विशाल ने टीम के लिए 59 नाबाद रनों की बेहतरीन पारी खेली। आर्यन ने 34 रन बनाए।

दिल्ली एकादश की ओर से ईशान ने 2 और योगेश ने 1 विकेट लिया। सौरभ राठी की अर्धशतकीय पारी, 4 स्टंप और 3 कैच के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया। प्रतियोगिता में शनिवार को भी नोएडा स्टेडियम और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मुकाबले खेले जाएंगे।

Related Post