सोने के तमगे के लिए देशभर से 300 तैराक तरणताल में लगाएंगे गोता

July 14, 2017

All India IPSC Swimming Competition

Reference: http://www.khelratna.org/300-swimmer-participating-in-ipsc-swimming-championship/

ऑल इंडिया आईपीएससी तैराकी प्रतियोगिता गुरुवार से जेनेसिस ग्लोबल स्कूल में शुरू हुई। इसमें देशभर के 22 स्कूलों से 300 से अधिक तैराक भाग ले रहे हैं। पहले दिन कई स्पर्धाएं खेली गईं। शुक्रवार और शनिवार को भी विभिन्न स्पर्धाओं में महारत हासिल करने के लिए तैराक तरणताल में गोता लगाएंगे।

प्रतियोगिता शुरू होने से पहले सभी स्कूलों की टीम के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। प्रतियोगिता में दिल्ली एनसीआर, असम, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों के स्कूल शामिल हैं। दिल्ली एनसीआर के तीन स्कूल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय स्तर के तैराक भी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन के लिए जेनेसिस स्कूल प्रबंधन, जिला तैराकी संघ सहित कई अन्य संस्थाएं मदद कर रही हैं। जिला तैराकी संघ के सचिव सुरेश देशवाल ने बताया कि आईपीएससी बहुत पुरानी संस्था है, जिसके तहत देश में कई स्कूलों का संचालन होता है। यही स्कूल इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं।

Related Post