सेहवाग क्रिकेट अकादमी और इंद्रप्रस्थ क्रिकेट अकादमी फिर जीते
January 5, 2018, Noida
एसएन दूबे मेमोरियल क्रिकेट में शुक्रवार को खेले गए लीग मुकाबले में सहवाग क्रिकेट एकेडमी (एससीए) और इंद्रप्रस्थ क्रिकेट एकेडमी (आईपीसीए) ने जीत दर्ज की। लो स्कोरिंग मैच को जीतने में एससीए को पसीना बहाना पड़ा। वहीं आईपीसीए ने सुमित डोगरा एकेडमी को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। नोएडा स्टेडियम में खेले गए दोनों मुकाबले लो स्कारिंग रहे, लेकिन दोनों टीमों का जीत का तरीका अलग रहा। पहले मुकाबले में रमा क्रिकेट एकेडमी (आरसीए) ने महज 78 रन बनाए। बावजूद इसके जीत के लिए एससीए को मशक्कत करनी पड़ी। टीम ने लक्ष्य पाने के लिए सात विकेट गंवा दिए। वहीं आईपीसीए ने एकतरफा जीत हासिल की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए रामा क्रिकेट एकेडमी के सभी बल्लेबाज 78 रन बनाकर आउट हो गए। आदित्य ने 27 और प्रज्ञान ने 18 रन बनाए। एससीए के निखिल की गेंदबाजी के सामने आरसीए के बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक पाए। टीम के दिलीप ने दो विकेट झटके। रामा एकेडमी का पहला विकेट 11 पर खोने के बाद बल्लेबाजों ने संभलकर खेलना शुरू किया। इसका फायदा टीम को मिला। दूसरा विकेट 47 पर गिरा, लेकिन इसके बाद टीम संभल नहीं पाई और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। 19 ओवर में ही सभी बल्लेबाज आउट हो चुके थे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एससीए के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की। पहला विकेट 24 पर गिरा। दूसरे विकेट गिरने तक बललेबाजों ने और 26 रन जोड़कर जीत की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 23 रन बनाने में टीम ने अपने 5 विकेट गंवा दिए। 21वें ओवर में एससीए को जीत मिली। संस्कार ने 24 और ध्रुव ने 10 रन बनाए। आरसीए के आदित्य और ध्रुव ने दो-दो विकेट झटके। सर्वाधिक रन का अवार्ड आदित्य उनियाल, बेस्ट बॉलर दिलीप बने। एससीए के निखिल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटककर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इन्हें मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया।
दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सुमित डोगरा एकेडमी ने 25 ओवर में 63 रन बनाए। टीम की ओर से अस्मित ने 12 और आदित्य गोसाईं ने 16 रन बनाए। आईपीसीए के आकर्श ने 2, आरुष, अश्मित और संयम ने एक-एक विकेट झटका। 15 ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 42 था, बावजूद इसके बल्लेबाजों ने 10 ओवरों में महज 21 रन ही बना पाए। रन का पीछा करने उतरी आईपीसीए की टीम ने रुशिल पांडेय के 24 रन और कुशांक बोहरा के उम्दा 27 रनों की मदद से आसान जीत दर्ज की। दोनेां बल्लेबाज नॉट आउट रहे। आकर्ष मैन ऑफ द मैच बने । एसडीसीए का कोई भी गेंदबाज बेहतर गेंदबाजी नहीं कर पाया। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष विभोर शर्मा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।