सेमीफाइनल में भिड़ेंगे विश्वभारती, स्टेप बाई स्टेप, कैंब्रिज और फादर एग्नल स्कूल
November 1, 2017Reference: http://www.khelratna.org/vishwbharti-cambridge-sbs-and-camridge-inters-semifinal/
एसी देब अंतर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में जोरदार मुकाबले हुए। सेक्टर-27 स्थित कैंब्रिज स्कूल के मैदान पर खेले गए इन मुकाबलों में स्टेब बाई स्टेप, विश्वभारती, कैंब्रिज और फादर एग्नल स्कूल ने सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। बुधवार को सेमीफाइनल और खिताबी मुकाबले खेले जाएंगे।
स्टेप बाई स्टेप और एपीजे के बीच हुए पहले क्वार्टर फाइनल में कांटे की टक्कर हुई। स्टेप बाई स्टेप ने वैभव जैन के गोल की बदौलत 1-0 से जीत दर्ज की। दोनों टीमों ने एक दूसरे के गोलपोस्ट पर लगातार हमले किए। दूसरा मुकाबला कैंब्रिज और एसीसी के बीच 1-1 की बराबरी पर रहा । परिणाम के लिए पेनाल्टी का सहारा लिया गया। इसमें कैंब्रिज ने 3-1 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया। फादर एग्नल ने रेयान स्कूल को जोरदार मुकाबले में 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
फादर एग्नल के डिसिंग और विशु ने 1-1 गोल कर टीम को बेहतरीन जीत दिलाई। रेयान के रितिक ने एक गोल किया। विश्वभारती और समरविल स्कूल के बीच हुआ मुकाबला भी बेहद रोमांचक रहा। मैच में विश्वभारती स्कूल ने 2-1 से शानदार जीत दर्ज की। विश्वभारती के भारन्यु और कार्तिक ने 1-1 गोल किया। समरविले से एकमात्र गोल तेज ने दागा। बुधवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे।