सेमीफाइनल में पहुंची नोएडा वंडर्स
July 25, 2017Reference: http://www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-16426383.html
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: मैन ऑफ द मैच हर्षित सेठी के महत्वपूर्ण 51 रनों के योगदान की बदौलत नोएडा वंडर्स क्लब पहली बार गायकवाड़ कप प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गई। रजोकरी मैदान में खेले गए मैच में नोएडा वंडर्स ने कुरुक्षेत्र इलेवन को 53 रनों से हराया।
इसके पहले नोएडा वंडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 196 रन बनाएं। इसमें संकल्प जैन के 42 रनों का योगदान रहा। जवाब में कुरुक्षेत्र इलेवन 28.5 ओवर में 143 रन ही बना सकी।