सेमीफाइनल में पहुंचा खेतान पब्लिक स्कूल
July 28, 2017
Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-16444588.html
नोएडा में चल रहे दिल्ली एनसीआर के स्कूलों के बीच इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में खेतान स्कूल ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टूर्नामेंट तीन दिनों तक चलेगा जिसका बृहस्पतिवार को दूसरा दिन रहा। दूसरे दिन राजेंद्र नगर स्थित खेतान पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने डीपीएस रेवाड़ी को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
नोएडा सेक्टर-50 स्थित रामाज्ञ पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है जिसमें दिल्ली एनसीआर की 32 टीमों ने भाग लिया है। जिसका फाइनल मैच 29 जुलाई को खेला जायेगा। टूर्नामेंट के दूसरे दिन के पहले मैच में खेतान पब्लिक स्कूल ने डीपीएस रेवाड़ी पर 4-0 के अंतर से जीत दर्ज की। मैच में रक्षित ¨सह ने टीम के लिए तीन लगातार गोल किए और खुशवंत ने एक गोल कर स्कूल को विजयी बनाया। क्वार्टर फाइनल मैच को जीतकर खेतान पब्लिक स्कूल सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है। स्कूल की शिक्षा निदेशक गीता वाष्र्णेय का कहना है कि यह टूर्नामेंट सभी स्कूलों के छात्रों के लिए बहुत अच्छा अवसर है जिसमें उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा और इसके साथ ही छात्रों को अपने स्तर को जानने का मौका भी मिला जिससे वह खुद को भविष्य की लिए तैयार कर पाएंगे।