सेंट जोसफ व जीसस मैरी को मिली जीत

April 29, 2017

Under-13 Cricket Match

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-15936241.html

ग्रेटर नोएडा : डेल्टा तीन सेक्टर स्थित जीसस एंड मैरी कांवेंट स्कूल में खेले जा रहे अंडर-13 क्रिकेट मैच में शुक्रवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में जीसस मैरी ने समसारा को 136 रन व दूसरे मैच में सेंट जोसफ स्कूल ने रायन इंटरनेशनल स्कूल को 19 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जीसस एंड मैरी कांवेंट स्कूल की टीम ने बीस ओवर में पांच विकेट खोकर 162 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। बल्लेबाज देवांश तंवर ने छह चौकों की मदद से 48 गेंद में 42 रन व अदनान ने आठ चौकों की मदद से 40 रनों की पारी खेली। लक्ष्य ने नाबाद 27 रन बनाए। गेंदबाज देव ने दो विकेट चटकाए। जवाब में समसारा की टीम 11वें ओवर में 26 रन पर सिमट गई। श्वेतांक ने नाबाद 21 रन बनाए। गेंदबाज तुषार भाटी ने दो ओवर में सात रन देकर पांच विकेट व प्रियांशु भाटी ने दो विकेट चटकाए। तुषार को मैन आफ द मैच दिया गया। दूसरा मैच रायन व सेंट जोसफ स्कूल के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट जोसफ की टीम ने बीस ओवर में 102 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। बल्लेबाज शेखर ने 22, उत्कर्ष ने 23 रन बनाए। गेंदबाज अयान ने चार ओवर में छह रन देकर तीन व कनव ने दो विकेट लिए। जवाब में रायन इंटरनेशनल की टीम 18 ओवर में 63 रनों पर सिमट गई। रोजी ने 21 व आदित्य ने 11 रनों की पारी खेली। गेंदबाज हर्ष ने चार व मयंक ने दो विकेट लिए।

Related Post