सुखमन और अर्जुन दूसरे और तीसरे दिन भी अव्वल
August 25, 2017
आईजीयू यस बैंक नॉर्दर्न इंडिया इंडिया जूनियर बॉयज गोल्फ चैंपियनशिप के दूसरे दिन नोएडा गोल्फ कोर्स के सुखमन सिंह और ग्रेटर नोएडा के अर्जुन भाटी अपने-अपने वर्ग में अव्वल बने हुए हैं. नोएडा गोल्फ कोर्स में खेली जा प्रतियोगिता में शुक्रवार को आखिरी दिन मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. मेजबान खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए उनके विजेता बनने की पूरी संभावना है.
सुखमन सिंह ने सी कैटेगरी में दूसरे दिन 79 स्ट्रोक में दिन का खेल समाप्त किया। इससे पहले उन्होंने 74 स्ट्रोक में 18 होल पूरे किये थे. इस कैटेगरी में दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश के ही विनम्र आनंद हैं. उन्होंने ने सुखमन से 1 स्ट्रोक ज्यादा खेला है. ऐसे में शुक्रवार के खेल दोनों खिलाड़ियों के लिए काफी अहम् है, क्योंकि थोड़ी सी चूक गोल्फर को विजेता बनाने से रोक सकती है. वहीँ इस वर्ग में तीसरे स्थान तेलंगाना के मिलिंद काबिज हैं. वह भी विजेता बनाने की दौड़ में हैं. उन्होंने सुखमन से 2 स्ट्रोक अधिक खेले हैं.
बी कैटेगरी में अर्जुन भाटी का शानदार खेल जारी है. उन्होंने तीसरे दिन 79 स्ट्रोक में दिन का खेल समाप्त किया. दूसरे स्थान पर हरियाणा के प्रत्युष शर्मा और चंडीगढ़ के बिषमाद हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने अर्जुन से 6-6 स्ट्रोक अधिक खेले हैं. ऐसे में अगर अर्जुन प्रतियोगिता के आखिरी दिन कोई बड़ी गलती नहीं करते हैं तो उनका विजेता बनना तय माना जा रहा है. अर्जुन ने तीन दिनों का खेल 236 स्ट्रोक लगाकर ख़त्म किया है. ए कैटेगरी में दिल्ली के हर्षजीत सिंह सेठी पहले स्थान पर काबिज हैं. दुसरे स्थान के खिलाड़ी से वह 5 स्ट्रोक से आगे हैं.