सीबीएसई स्केटिंग में इशिता और लव्यांश ने झटका स्वर्ण

November 6, 2017

Ishita & Lvayansh won the gold in CBSE Skating

Reference: http://www.khelratna.org/ishita-and-lavyansh-bags-gold-medal-in-cbse-skating/

भोपाल के आईइएस स्कूल में खेली जा रही सीबीएसई राष्ट्रीय स्केटिंग चैंपियनशिप में नोएडा स्टेडियम के स्केटरों ने शानदार शुरुआत की. प्रतियोगिता के पहले दिन रविवार को नोएडा के स्केटरों ने 2 स्वर्ण सहित 5 पदक अपने नाम किये. यहाँ के स्केटर पहले भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं.

डीएवी की इशिता मनचंदा ने अंडर 19 के टाइम ट्रायल में स्वर्ण पदक झटका. प्रतियोगिता का दूसरा स्वर्ण फादर एग्नल के लाव्यांश ने अंडर 8 की इनलाइन स्पर्धा में दिलाया. बालभारती स्कूल के आर्यन साठे ने अंडर 10 की इनलाइन स्पर्धा में रजत पदक दिलाया. डीएवी की रिद्धिमा ने अंडर 10 की क्वाड्स स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया. डीएवी के युधि श्रीलाल ने अंडर 16 के इनलाइन में कांस्य जीता. जिला स्केटिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रशिक्षक राजेश शैली ने बताया कि शहर के स्केटरों ने शानदार शुरुआत की है. नोएडा के खिलाड़ियों से और पदकों की उम्मीद है.

Related Post