सीबीएसई राष्ट्रीय खो-खो खिताब के लिए 55 टीमें होंगी आमने सामने

November 13, 2017

55 teams for CBSE Kho-Khoir title will face to face

Reference: http://www.khelratna.org/55-teams-are-fight-for-cbse-national-kho-kho-title/

सीबीएसई राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता का आगाज रविवार को महामाया बालिका इंटर कॉलेज में हुआ। प्रतियोगिता के खिताब के लिए देशभर की 55 स्कूली टीमें आमने-सामने होंगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री डा.महेश शर्मा ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में केरल, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के सीबीएसई स्कूलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन के दौरान महामाया बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अंजलि, पूजा, विशाखा, चेतना, अंशिका, कनिष्का, गुंजन, मुस्कान, अनन्या, दिशा, आकांक्षा, खुशी, प्रियांशी, राशि, भावना, खुशबू, आदि छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हेमा तोमर ने कार्यक्रम का संचालन किया। एमएस त्यागी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विद्यायल की प्रधानाचार्य प्रतिभा चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ज्योति चौधरी, विशाखा आदि मौजूद रहीं।

Related Post