सीबीएसई जोनलन तैराकी : पूल से चार स्वर्ण लेकर निकली सुहानी
October 4, 2017
Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-16806112.html
गंगानगर : सीबीएसई की तैराकी प्रतियोगिता में 10 वर्षीया सुहानी जैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो दिनों में चार स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए हैं। पहले दिन सुहानी ने 200 मीटर एकल, 50 मीटर बैक स्ट्रोक व 50 मीटर बटरफ्लाई में गोल्ड मेडल जीतकर एक ही दिन में तीन स्वर्ण लेकर बाहर निकली। दूसरे दिन मंगलवार को मिडले रिले के अंडर-11 ग्रुप में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक और गोल्ड पर कब्जा कर लिया। चार स्वर्ण पदक जीतने वाली सुहानी अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी मां भूमिका व पिता सचिन जैन को दिया। आइआइएमटी की प्रधानाचार्या अल्पना बैजल व ऑब्जर्वर उपेन्द्र शर्मा ने सुहानी को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। स्टेप बाइ स्टेप नोएडा में कक्षा 5 की छात्रा सुहानी इसी वर्ष जून में नेशनल खेल चुकी है। स्टेट लेवल पर 7 गोल्ड जीतने के बाद सुहानी ने नेशनल में अपनी जगह बनाई। इसके बाद उन्होंने पुणे में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया। यहां पर 25 खिलाड़ियों के बीच बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आठवें स्थान पर रहीं।