सहवाग क्रिकेट एकेडमी ने दर्ज की जीत

June 23, 2017

NS Cricket Competition

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-16243373.html

एनएस क्रिकेट प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को सहवाग क्रिकेट एकेडमी और वाइएमसीए क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। जिसमें सहवाग क्रिकेट एकेडमी ने 19 रनों से जीत दर्ज की। शानदार प्रदर्शन के लिए रजब को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

वाइएमसीए क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। सहवाग क्रिकेट एकेडमी ने 44 ओवर में सभी विकेट खोकर 163 रन बनाए। इसमें सुमित ने 33 और रजब ने 25 रनों की पारी खेली। वाइएमसीए क्रिकेट एकेडमी की ओर सुमित भाटी ने तीन विकेट, आलोक और भुवन ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हुए वाइएमसीए क्रिकेट एकेडमी की टीम 38वें ओवर में ही 143 रनों पर सिमट गई। टीम को 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऋतिक भाटी ने 22 और रोहित शर्मा ने 17 रनों की पारी खेली। सहवाग क्रिकेट एकेडमी की तरफ से रजब ने शानदार गेंदबाजी की और चार बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा। वहीं सौरभ ने तीन विकेट लिए।

Related Post