समूह गान में लार्ड जीसस स्कूल की टीम प्रथम

October 3, 2017

Group Song Competition

Reference: www.jagran.com/haryana/gurgaon-aayojan-16798898.html

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: भारत विकास परिषद की महाराणा प्रताप शाखा की ओर से गुरुद्वारा रोड स्थित श्री सिद्धेश्वर स्कूल में प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लार्ड जीसस स्कूल की टीम ने प्रथम, फरीदाबाद के बीवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम ने द्वितीय एवं रोहतक के ज्योति प्रकाश सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विजेता टीम में परिधि शर्मा, निष्ठा शर्मा, भव्या अरोड़ा, सान्या वैद, बिपाशा मैनी, आकांक्षा चौहान, कनिका खरे, यशवीर मलिक व रुद्र कपूर शामिल थे। स्कूल के संगीत शिक्षक वीरेंद्र सहरा, ऋषि, सोनू व संगीता शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

Related Post