समर्थ, सार्थक के बल्ले ने उगले रन
April 7, 2017
Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-15810953.html
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: नेहरू स्टेडियम पर खेले जा रहे हरि ¨सह क्रिकेट टूर्नामेंट के बृहस्पतिवार को खेले गए मैच में मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब ने प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी को आठ विकेट से करारी मात दी। विजेता टीम की सलामी जोड़ी ने मैच जिताने में अहम भूमिका अदा की। ओपनिंग करने उतरे समर्थ ने तेज 86 और सार्थक ने 56 रन की पारी खेली। बेहतरीन साझेदारी कर दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इनके बाद आए बल्लेबाजों ने महज जीत की औपचारिकता को पूरा किया। सलामी बल्लेबाज समर्थ प्रदेश रणजी टीम का हिस्सा हैं।
मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी 40वें ओवर में 155 रन पर ढेर हो गई। ओप¨नग बल्लेबाजों में आर्यन 17 और वेदांश ने 10 रन बनाए। इनके आउट होने के बाद टीम को दो झटके जल्दी लगे। मध्यक्रम में अनिरूद्ध ठाकुर ने 55 और पंकज जोशी ने 34 रन बनाकर लड़खड़ाती पारी को संभाला। मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों में आयुष और कार्तिक ने तीन-तीन विकेट झटके। लक्ष्य हासिल करते हुए मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब के सलामी बल्लेबाजों ने मैदान के चारों तरफ खुलकर शॉट्स लगाए। दोनों बल्लेबाजों की पारी से टीम ने 14वें ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। समर्थ ¨सह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।