सचिन बने एयर पिस्टल के चैंपियन
March 31, 2017
Reference: http://www.jagran.com/haryana/faridabad-15774133.html?src=FRD-NCR-DNCR-PAGE
जासं, बल्लभगढ़: रेवाड़ी में आयोजित राव शू¨टग चैंपियनशिप की एयर पिस्टल के 400 में से 382 का स्कोर कर सचिन भाटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने पर प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैंपियन भी चुना गया है। इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्या निशि गुप्ता ने स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में उनका स्वागत किया। प्रधानाचार्या निशि गुप्ता ने बताया कि रेवाड़ी में आयोजित राव शू¨टग चैंपियनशिप में प्रदेश के विभिन्न जिलों से शूटरों ने भाग लिया था। जिसमें फरीदाबाद की तरफ से स्कूल से 6 शूटरों ने भाग लिया। सचिन भाटी एयर पिस्टल में प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ ओवर ऑल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने पर चैंपियन भी चुना गया है। इसके अलावा विद्यालय से विकास, देवेश व अरुण की टीम ने स्वर्ण पदक जीता है। वरिष्ठ एयर पिस्टल के अंतरराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन ने बेहतर प्रदर्शन कर टीम में अपना स्थान बनाया है। छात्रों की इस उपलब्धि के लिए स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें छात्रों को चैयरमैन यशवीर डागर व अध्यापकों ने स्वागत किया।