सचिका ने जीता दिल्ली ओपन स्क्वैश का खिताब
December 9, 2017, Delhi
Reference: https://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-faikka-won-the-title-of-delhi-open-squash-17168665.html
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के स्वर्ण नगरी सेक्टर में रहने वाली सचिका इंगले ने दिल्ली ओपन स्क्वैश का खिताब अपने नाम कर लिया है। देश के स्क्वैश खिलाड़ियों में सचिका तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने महिला वर्ग में 950 प्वाइंट हासिल किए हैं। बृहस्पतिवार को दिल्ली के जिमखाना में खेले गए ओपन टूर्नामेंट में सचिका ने शानदार प्रदर्शन कर प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी रिया सिसौदिया को करारी मात देकर खिताब पर कब्जा कर लिया।
सचिका के पिता व कोच ग्रुप कैप्टन विजय इंगले ने बताया कि दिल्ली में खेले गए ओपन स्क्वैश के फाइनल मुकाबले में सचिका ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा। महिला वर्ग के मुकाबले में सचिका ने रिया को 11-5, 11-3, 11-5 के अंतर से हरा दिया। तीन से सात दिसंबर तक खेले गए इस टूर्नामेंट के लीग मैच में भी सचिका ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अध्यक्ष प्रशांत सुकुल ने विजेता ट्राफी देकर सम्मानित किया। दिल्ली में ओपन ट्राफी पर कब्जा करने के बाद अब सचिका पाकिस्तान में 17 दिसंबर से प्रस्तावित स्क्वैश चैंपियनशिप की तैयारी में जुट गई हैं। सचिका तीसरी बार पाकिस्तान में आयोजित होने वाली स्क्वैश प्रतियोगिता में शामिल होंगी। वह पाकिस्तान में खेलने के बाद अगले साल प्रस्तावित कामनवेल्थ गेम्स के लिए कैंप में हिस्सा लेंगी।