संथाल ज्योति और ऋषिकुल स्कूल बने सीबीएसई बास्केटबॉल विजेता
December 4, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/santhal-jyoti-and-rishikul-school-clinch-cbse-basketball-championship/
सीबीएसई राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में केरल के संथाल ज्योति पब्लिक स्कूल और हरियाणा, सोनीपत के ऋषिकुल स्कूल ने खिताबी जीत हासिल की. रविवार को जेबीएम स्कूल में खेले गए खिताबी मुकाबलों में जोरदार टक्कर देखने को मिली। अंडर-17 और 19 के खिताब के लिए हुए मुकाबलों में जीत का अंतर महज 4 और 3 अंक का रहा।
अंडर-17 के खिताबी मुकाबले में संथाल ज्योति पब्लिक स्कूल केरल की टीम ने दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनंदगांव, छत्तीसगढ़ को रोमांचक मुकाबले में 79-75 से हराया। तीसरे स्थान पर इंडियन इंटरनेशनल स्कूल पानीपत और बालभारती स्कूल दिल्ली चौथे स्थान पर रहे। अंडर-19 में ऋषिकुल स्कूल पानीपत हरियाणा ने डीएवी स्कूल जालंधर को 70-67 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। इंडिया इंटरनेशनल स्कूल ग्वालियर को तीसरा और गुरुगोविंद सिंह कॉलेजियट चंडीगढ़ को चौथा स्थान मिला।
Tournament: CBSE National Basketball Competition 2017