संगीत प्रतियोगिता आयोजित हुई
August 22, 2017
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम मीनाक्षी वर्ल्ड स्कूल में प्रथम एवं द्वितीय कक्षा के विद्यार्थियों के लिए संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । एकल एवं सामूहिक गायन प्रतियोगिता में ग्यारह स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रवीण मल्होत्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता के मूल्यांकन एवं सुरों की सूक्ष्म विधाओं पर ध्यान देकर उचित निर्णय हेतु अनु व पूजा मिश्रा को निर्णायक की भूमिका दी गई।
इस अवसर पर स्कूल की सह-संचालिका प्रवीण मल्होत्रा ने कहा कि संगीत मानव जीवन का अभिन्न अंग है। संगीत अगर है तो दुनिया की कोई भी परेशानी आसानी से हल हो जाती है। उन्होंने कहा कि संगीत के माध्यम से आज बड़ी से बड़ी बीमारी भी ठीक की जा सकती है। संगीत से लोग खुश रहते हैं और जो अपने जीवन में खुश रहते हैं वो कभी बीमार नहीं होते हैं। उनकी मानसिक स्थिति काफी संतुलित रहती है। उन्होंने बच्चों द्वारा की गयी प्रस्तुति को खूब सराहा।