श्रीराम और एकलव्य एकेडमी ने 200 से अधिक रन बनाकर जीत दर्ज की
February 20, 2018, Noida
Reference: http://www.khelratna.org/shree-ram-and-eklavya-academy-wins/
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विशाल इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर ऑल इंडिया इंदर पहलवान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को दो मुकाबले खेले गए। अंडर-13 की इस प्रतियोगिता में श्रीराम एकेडमी और एकलव्य एकेडमी ने जीत हासिल की। जीतने वाली दोनों टीमों ने 200 से अधिक रन बनाए। मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें विजयी रहीं।
श्रीराम क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। टीम के ओपनर बल्लेबाज पंचदेव शर्मा ने शानदार खेल दिखाते हुए 90 गेंदों में 19 चौकों तथा पांच छक्को की मदद से 112 रनों की उम्दा पारी खेली। हर्ष रावत ने 26 रनों की पारी खेली। गर्व एकेडमी के शौर्य श्रीवास्तव और ईशान ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए तीन -तीन विकेट झटके। बल्लेबाजी के लिए उतरी गर्व क्रिकेट एकेडमी 191 रनों पर ऑल आउट हो गई। विनय नागर ने 60 रनों की अच्छी पारी खेली। आकाश ने 24, कबीर वाधवा ने 21 और प्रशांत लोहिया ने 19 रन बनाए। श्रीराम एकेडमी के निश्चय और ध्रुव ने तीन-तीन विकेट झटके। ऋषि ने दो विकेट लिए।
दूसरे मैच में ग्रेटर नोएडा की एकलव्य क्रिकेट एकेडमी (डेल्टा फर्स्ट) 255 रनों का विशाल स्कोर बनाया। हर्ष बिधुड़ी ने टीम के लिए महत्वपूर्ण 72 रनों की पारी खेली। गौरव राठी ने 41 शशांक ने 38 शौर्य ने 35 रन बनाए। यंग ब्लड एकेडमी के सुजय एवं हर्शन ने तीन-तीन विकेट झटके। यंग ब्लड की टीम 35 ओवर में 170 रनो पर ऑल आउट हो गई। रोहन राठी ने ने 51 रनों की शानदार पारी खेली। गौरव ने 3, हर्षित और शौर्य श्रीवास्तव ने दो-दो विकेट झटके।