शूटिंग प्रतियोगिता में पहले दिन अभिजीत व प्रिया ने मारी बाजी
May 29, 2017Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-16104619.html
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : शहीद विजय ¨सह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में रविवार से शुरू हुई शूटिंग प्रतियोगिता के पहले दिन जिले के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा रहा। प्रतियोगिता में पहले दिन करीब 40 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। ओपन साइट रायफल में 200 अंक के मुकाबले अभिजीत मावी ने 178 अंक लेकर परचम लहराया। बालिका वर्ग में प्रिया गौतम ने 200 के मुकाबले 188 अंक लेकर आगे रही। प्रिया व अभिजीत दोनों ही शहीद विजय ¨सह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में नियमित अभ्यास करते हैं। अपने होम टारगेट पर दोनों खिलाड़ी बेहतर निशाना लगा कर पहले दिन के विजेता बने। कोच आशुतोष चौधरी ने बताया कि खिलाड़ियों को रायफल व पिस्टल दोनों वर्गों में 600 अंक का टारगेट दिया गया था। प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्क्वैश खिलाड़ी सचिका इंग्ले व शू¨टग खिलाड़ी कबीर गोयल के पिता संजीव गोयल मौजूद रहे।