शू¨टग चैंपियनशिप में जतिन ¨सह ने हासिल किए सबसे अधिक अंक
May 1, 2017
Reference: http://www.jagran.com/haryana/faridabad-15946942.html
जासं, फरीदाबाद: सेक्टर-12 खेल परिसर में चल रही रॉयल शू¨टग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल अलग-अलग वर्गों में परिणाम घोषित किया गया। सीनियर वर्ग के आइएसएसएफ राउंड में जतिन ¨सह ने 380 अंक लेकर पहले स्थान पर रहे। अमित भाटी ने 377 अंक के दूसरे स्थान पर रहे। इसके अमर ¨सह ने 377 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
जूनियर वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल में प्रतीक जैन ने 370 अंक के साथ प्रथम, जतिन यादव 376 अंक के साथ दूसरे और देवेश डागर 375 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। युवा वर्ग में अमन ¨सह ने 376 अंकों के साथ पहले, मनीष निर्वाल 375 अंकों के साथ दूसरे आकाश 374 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। वेटरन वर्ग में कमल वर्मा ने 360 अंकों के साथ पहले, निर्मल यादव ने 345 अंकों के साथ दूसरे और संजय गुप्ता 342 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।