शुभम और अमिताभ ने दिलाई जीत
May 23, 2017
Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-16071241.html
जागरण संवाददाता, वसुंधरा :- दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 स्थित विद्या बाल भवन क्रिकेट मैदान पर बालाजी क्रिकेट एकेडमी वसुंधरा और रोशनारा पब्लिक स्कूल के बीच मैच खेला गया।
शानदार गेंदबाजी व बल्लेबाजी के दम पर बालाजी क्रिकेट एकेडमी ने मैच जीता। मैच जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले शुभम कर्नाटक और अमिताभ गुप्ता को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच दिया गया।
बालाजी एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले खेलते हुए टीम ने 25 ओवर में 160 रन का स्कोर खड़ा किया। अमिताभ गुप्ता ने 70 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे। रोशनारा स्कूल की टीम ने खेलते हुए 110 रन के स्कोर पर सारे विकेट खो दिए। टीम की ओर से अमित कुमार ने 35, गगन ने 25 बनाए। बालाजी के गेंदबाज शुभम कर्नाटक ने पांच व उदय कुमार ने तीन विकेट चटकाए। शानदार प्रदर्शन पर टीम को 50 रन की जीत मिली। मैच में दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन मैच जिताने वाला रहा।