शिव क्रिकेट एकेडमी ने एक दिन में जीते दो मुकाबले
December 21, 2017, Noida
Reference: http://www.khelratna.org/shiv-academy-win-2-match-in-a-day/
शिव क्रिकेट एकेडमी ने टैलेंट हंट अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के दो मुकाबले एक ही दिन में जीते। मंगलवार को खेले गए दोनेां मुकाबलों में टीम ने शानदार जीत दर्ज की। पहले मुकाबले में प्रवीण नागर क्रिकेट एकेडमी और दूसरे मुकाबले में आरएस क्रिकेट एकेडमी को मात दी।
पहले मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। शिव क्रिकेट एकेडमी ने 4 विकेट खोकर 191 रनों का विशाल स्कोर बनाया। विक्रम ने 78 और भारत ने 61 रनों की उम्दा पारी खेली। पीएनसीए के तयन और कृषार्थ ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीएनसीए की टीम 188 पर ऑल आउट हो गई। टीम को तीन रनों से हार का सामना करना पड़ा। आशीष ने 3 और विक्रम ने 2 विकेट झटके। विक्रम मैन ऑफ द मैच बने। दूसरे मुकाबले में शिव एकेडमी ने आरएस एकेडमी को 117 रनों से करारी शिकस्त दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए शिव एकेडमी ने भारत के शानदार शतकीय पारी 103 रनों की मदद से 187 रन बनाए। आशीष ने 32 रन बनाए। रोहन ने दो विकेट झटके। आरएस क्रिकेट एकेडमी 70 रन पर ऑल आउट हो गई। विराट ने 11 रन बनाए। शिव एकेडमी के विकास ने 3, जतिन ने दो और भारत ने एक विकेट लिए। भारत मैन ऑफ द मैच चुने गए।