शिवम की तूफानी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पस्त , भारत 100 रन से जीता

January 15, 2018, Noida

CricketWorld cup under-19 cricket

Reference: http://www.khelratna.org/shivam-took-3-wickwt-in-world-cup-cricket/

विश्वकप अंडर-19 क्रिकेट में शहर के शिवम मावी ने शानदार आगाज करते हुए 3 विकेट झटके। उनकी गेंदबाजी के सामने कंगारू खिलाड़ी पिच पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। भारत ने विश्वकप के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से रौंद दिया। उम्दा गेंदबाजी के साथ ही सेक्टर-71 के इस गेंदबाज ने फिल्डिंग भी अच्छी की।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में शिवम की धारदार गेंदबाजी के साथ ही रफ्तार का जादू भी दिखा। शिवम ने 8.5 ओवरों में 45 रन देकर तीन विकेट झटके। इसमें दो मेडन ओवर भी शामिल हैं। उनके अलावा केएल नागरकोटी ने भी 3 विकेट झटकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 329 रन का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया 201 रन पर 7 विकेट गंवा चुका है। इसका मतलब टीम की जीत पक्की है। इससे पहले भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए पीपी शाह के 94, मंजोत कालरा के 86 और शुभम गिल के 63 रनों की मदद से 328 रन बनाए।

शिवम ने 144.5 की स्पीड से फेंकी गेंद
शिवम की धारदार गेंदबाजी में उनकी स्पीड भी काफी अहम है। उन्होंने 144.5 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। वहीं उनकी गेंदे लेंथ और लाइन पर रही। भारतीय टीम के नागरकोटी ने 146.8 की स्पीड से बल्लेबाजों को धराशायी किया। भारतीय टीम की जीत तय है।

‘शिवम ने अपने पहले ही मैच में खुद को साबित कर दिया है। वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। विश्वकप क्रिकेट अंडर-19 के आने वाले मुकाबलों में भी शिवम कड़ी मेहनत कर टीम को जिताएंगे।’
फूलचंद शर्मा, शिवम के स्थानीय प्रशिक्षक

‘शिवम ने विश्वकप क्रिकेट में शानदार शुरुआत कर हम सभी को गौरवान्वित किया है। उसने शहर, राज्य और देश का नाम रोशन किया है। हमें शिवम पर गर्व है।’
पंकज मावी, शिवम के पिता

भारत के महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज और उनकी गेंद की अधिकतम गति
जवागल श्रीनाथ : 154.5
इशांत शर्मा : 152.6
वरुण ऐरोन : 152
उमेश यादव : 152
आशीष नेहरा : 149
श्रीशंत : 149
जहीर खान : 146
मोहम्मद शमी : 146
आरपी सिंह : 147

नोट : अंक किलोमीटर प्रतिघंटा

तीसरा विकेट लेते ही घर पर बंटी मिठाइयां
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिवम ने जैसी ही तीसरा विकेट झटका परिवार के लेाग खुशी से झूम उठे। परिजनों ने मिठाइयां बांटकर इस खुशी को सांझा किया। वहीं सेक्टर-34 स्थित वंडर्स क्रिकेट क्लब में भी शिवम की इस उपलब्धि पर खुशी जताई गई। शिवम छह साल से अधिक समय से यहां क्रिकेट के गुर सीख रहे हैं। उनके प्रशिक्षक फूलचंद शर्मा ने प्रशिक्षु क्रिकेटरों को शिवम के बारे में बताया।

Related Post