शहर की साक्षी ने चांदी पर लगाया निशाना

April 19, 2017

Pre State Shooting Championship

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-15878529.html

जासं, साहिबाबाद : मेरठ में हुई प्री स्टेट शू¨टग चैंपियनशिप में ट्रांस ¨हडन की निशानेबाज साक्षी मलिक ने रजत पदक जीतकर नाम रोशन किया। इस जीत के साथ ही उन्होंने स्टेट शू¨टग चैंपियनशिप में अपना स्थान पक्का किया है।

कोच हसन मलिक ने बताया कि स्टेट रायफल एसोसिएशन ऑफ यूपी की ओर से मेरठ में 13 और 16 अप्रैल के बीच प्री स्टेट शू¨टग चैंपियनशिप हुई। 100 खिलाड़ियों ने उसमें हिस्सा लिया। निशानेबाज साक्षी ने 25 मीटर .22 सपोर्ट पिस्टल वर्ग में 150 में से 110 प्वाइंट प्राप्त किए। मंगलवार को भोपुरा पहुंचने पर एकलव्य शू¨टग रेंज के कोच रहीस मलिक, हसन मलिक, सुनील कुमार, इंदर मावी और वरुण मावी आदि ने उनका का जोरदार स्वागत किया।

Related Post