शतरंज के नन्हे खिलाड़ी 22 जुलाई से देंगे शह और मात
July 17, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/district-chess-championship-will-start-from-22-july/
सेक्टर 122 स्थित ग्लोबल राघव स्कूल में जिला शतरंज प्रतियोगिता खेली जाएगी
नोएडा, खेलरत्न, सं: Time, 12:50, AM.
जिला शतरंज प्रतियोगिता में शतरंज के नन्हे खिलाड़ी 22 जुलाई से शह और मात देते दिखेंगे. प्रतियोगिता में पहले दो स्थान पर आनेवाले खिलाड़ी को प्रदेश शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने मिलेगा. दो दिवसीय प्रतियोगिता में अंडर 7 और 9 के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे. सेक्टर 122 स्थित ग्लोबल राघव स्कूल में यह चैंपियनशिप खेली जाएगी.
चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को 20 जुलाई तक तक आवेदन करना होगा. www.yogems.com वेबसाइट पर जाकर प्रतियोगिता से सम्बंधित पूरी जानकारी ली जा सकेगी. साथ ही इस नंबर +91 9711024466 पर संपर्क कर सकते हैं. अंडर 7 और 9 के लड़के और लड़कियों के वर्ग के मुकाबले होंगे. प्रतियोगिता में करीब 150 खिलाडियों के भाग लेने की उम्मीद है. इसमें गौतमबुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा ) में रहनेवाले खिलाडी ही भाग ले सकेंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 500 रूपये एंट्री फीस राखी गई है. प्रतियोगिता के लाइव परिणाम योजेम्स की वेबसाइट पर देखि जा सकेगी.